Facebook से अपना अकाउंट डिलीट कैसे करे ?

 




     Facebook आजकल लोगो के अकाउंट होना नॉर्मल हो गया है। क्युकी उनपर पोस्टिंग, reels, विडियोज, स्टोरीज, पेजेस की आज के यंगस्टर की जरूरत है। पर वो सब जितना उपयोगी है तो कई लोगो को इस कारण से परेसानी भी हो रही है, जैसे की अकाउंट हैक होना, डुप्लीकेट एकाउंट, कितनी बार बच्चे की पढ़ाई पे असर होना, कुछ ऐसी वायरस लिंक मौजूद होना तो ऐसी लोगो को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। Facebook पर अकाउंट खोलना काफी आसान है उतना ही मुश्किल उनका अकाउंट बंद करना है। 70% ऐसे यूजर्स होगे जिनको नही पता की अकाउंट हमेशा के लिए कैसे बंध करे। हम जानेगे उनकी प्रोसेसिंग।



     अपना फेसबुक अकाउंट लोग इन करे। उपर बाई ओर तीन लाईन दिखेगी उसे क्लिक करना है।



अब आपकी प्रोफाइल खुलेगी, थोड़ा नीचे आवोगे तो आपको setting दिखेगी उसे क्लिक करे।



अब setting & Privacy का पेज खुलेगा उसमे सबसे ऊपर की तरफ आपको Personal & Account Information को क्लिक करे।


Account Ownership & Control पर क्लिक करे


Deactivation & Deletation पर क्लिक करे।


अगर आप अपना अकाउंट कुछ समय के लिए बंध करना चाहते हो तो आप Deactive Account को चुन सकते है पर आप हमेशा के लिए अपना अकाउंट हटाना चाहते है तो Delete Acccount को चुने।


आप अकाउंट डिलीट करने का कारण बता सकते है फेसबुक को या बिना कारण बताए Continue Account Deletation पर क्लिक कर सकते है।


Delete करने पहले आप अपने फोटो, विडियोज और रील को डाउनलोड भी कर सकते है उसके बाद आप Delete Acccount पर क्लिक करे

आप की प्रोफाइल दिखेगी उसके ठीक नीचे आपको आपका पासवर्ड दर्ज करना है। पासवर्ड दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करे।

अब Permanat Account Delete ka पेज खुलेगा नीचे delete पर क्लिक करे।


अब आपका अकाउंट हमेशा के लिए फेसबुक से हट गया है अगर आप खुद चाहे तो 30 दिन के अंदर फिर से शुरू करने की सुविधा देता है।





 

Comments